वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने शनिवार को रिपब्लिकन पार्टी के अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को कड़े मुकाबले में हरा दिया। प्रमुख अमेरिकी मीडिया संगठनों की रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार पेन्सिलवेनिया राज्य में जीत दर्ज करने के बाद 77 वर्षीय पूर्व उपराष्ट्रपति बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे। इस राज्य में जीत के बाद बाइडेन को 270 से अधिक ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट’ मिल गये जो जीत के लिए जरूरी थे।
पेन्सिलवेनिया के 20 इलेक्टोरल वोटों के साथ बाइडेन के पास अब कुल 273 इलेक्टोरल वोट हो गये हैं। बाइडेन की इस बड़ी जीत पर दुनियाभर से उन्हें बधाईयों का सिलसिला शुरू हो चुका है। पिछले चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने भी अपनी पार्टी के नेता को बधाई दी है और सभी लोगों का धन्यवाद दिया है। हिलेरी क्लिंटन ने बाइडेन और हैरिस की जीत को ‘ट्रंप का त्याग और अमेरिका के लिए एक नया पन्ना बताया है।’
The voters have spoken, and they have chosen @JoeBiden and @KamalaHarris to be our next president and vice president.
It's a history-making ticket, a repudiation of Trump, and a new page for America.
Thank you to everyone who helped make this happen. Onward, together. pic.twitter.com/YlDY9TJONs
— Hillary Clinton (@HillaryClinton) November 7, 2020
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बाइडेन और कमला हैरिस को ट्वीट कर चुनाव जीतने की बधाई दी है।
Congratulations, @JoeBiden and @KamalaHarris. Our two countries are close friends, partners, and allies. We share a relationship that’s unique on the world stage. I’m really looking forward to working together and building on that with you both.
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) November 7, 2020
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी बाइडेन को चुनाव जीतने की बधाई देते हुए ट्वीट किया है।
Congratulations to President-elect @JoeBiden. I’m confident that he will unite America and provide it with a strong sense of direction.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 7, 2020
इसके अलावा जर्मनी के विदेश मंत्री, जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति, पेरिस की मेयर समेत दुनिया के कई नेताओं ने बाइडेन और कमला हैरिस को बधाई दी है।