कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के चर्चित जादवपुर विश्वविद्यालय के एक छात्र की मौत हॉस्टल की छत से गिरकर हो गई है। मृतक की पहचान स्वप्नदीप कुंडू के तौर पर हुई है। वह मूल रूप से नदिया जिले के बगुला का रहने वाला था और यहां विश्वविद्यालय के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। बुधवार की रात 12:30 बजे के करीब अचानक किसी भारी चीज के गिरने की तेज आवाज से हॉस्टल के अन्य छात्र चौंक गए।
मौके पर जाकर देखा तो खून से लथपथ हालत में स्वप्नदीप पड़े हुए थे। उन्हें तुरंत उठाकर पास के केपीसी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार सुबह पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि इसी साल जादवपुर विश्वविद्यालय में बांग्ला अध्ययन के पहले वर्ष में स्वप्नदीप का एडमिशन हुआ था। वह महज 18 साल के थे।
बुधवार को बांग्ला के प्रथम वर्ष के पहले दिन के क्लास में वह अनुपस्थित थे। इसके बाद आधी रात को हॉस्टल की छत से वह नीचे गिर पड़े। वह कैसे नीचे गिरे हैं इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है। जादवपुर थाने की पुलिस ने जांच शुरू की है। पता चला है कि मात्र दो दिनों पहले वह हॉस्टल में रहने के लिए आए थे।
यह खुदकुशी है या किसी ने धक्का दिया है इसकी जांच की जा रही है। आसपास का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है और घरवालों से बात करने के साथ ही उनका मोबाइल रिकॉर्ड भी पुलिस देख रही है। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।