कोलकाता। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की सेहत में अपेक्षित सुधार हुई है। बुधवार अपराह्न अस्पताल की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि शनिवार को श्वास नली में जिस बड़े पैमाने पर संक्रमण को लेकर उन्हें भर्ती किया गया था वह बहुत हद तक कम हो गया है और सामान्य तरीके से वह सांस ले पा रहे हैं।
हालांकि बताया गया है कि संक्रमण अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है और चिंता भी पूरी तरह से नहीं खत्म हुई है। बावजूद इसके पूर्व मुख्यमंत्री बातचीत कर रहे हैं और अब लगातार वह डॉक्टरों से कह रहे हैं उन्हें घर जाने दिया जाए। हालांकि उनकी चिकित्सा के लिए गठित आठ चिकित्सकों के बोर्ड ने फिलहाल स्पष्ट कर दिया है कि वह अभी घर जाने की स्थिति में नहीं हैं।
उन्हें बताया गया है कि उनकी श्वास नली और अन्य अंगों में संक्रमण जो हुआ था वह मामूली कम हुआ है। अभी भी उन्हें बायपैप सपोर्ट पूरी तरह से नहीं हटाया गया है। फेफड़ा और श्वास नली में अभी भी कई समस्याएं हैं। निमोनिया अभी पता चला है इसलिए फिलहाल उन्हें घर नहीं जाने दिया जाएगा और चिकित्सकों की निगरानी में चिकित्सा चलती रहेगी।