मालदा। बिजली परेसेवा बाधित होने की शिकायत पर बिजली विभाग के कार्यालय में हथियारबंद बदमाशों का चाकुओं से हमला कर दिया। हमलावरों के एक समूह पर बिजली विभाग के स्टेशन प्रबंधक सहित 3 कर्मचारियों जानलेवा वार करने का आरोप लगा। यहां तक कि बिजली विभाग के कार्यालय का सारा सामान भी तहस-नहस कर दिया गया। संबंधित कार्यालय के कंप्यूटर लैपटॉप और कई महंगे पार्ट्स तोड़ दिये गये। सोमवार दोपहर करीब 2.30 बजे पुखुरिया थाना क्षेत्र के परानपुर इलाके के बिजली कार्यालय में हुई इस घटना को लेकर काफी हंगामा हुआ।
30-40 लोगों के हमलावर समूह को बिजली विभाग के कार्यालय में घुसने से रोकने के लिए संबंधित क्षेत्र के निवासी आगे आये। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर संघर्ष शुरू हो गया। एक क्षण में बड़ा विवाद हो गया। घटना की सूचना पाकर पुखुरिया थाना ओसी गौतम चौधरी बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ इलाके में पहुंचे। पुलिस ने 3 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया। नगराई इलाके के ग्रामीणों ने भी विरोध जताया कि पावर प्लांट में गलत तरीके से तोड़फोड़ की गयी और कर्मचारियों की पिटाई की गयी। घायल बिजली विभाग के कर्मियों को इलाज के लिए अराई डांगा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, नगराई इलाके के निवासियों को उचित बिजली सेवा नहीं मिलने की शिकायत करते हुए कई युवाओं ने बिजली कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। उसी वक्त प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर बिजली विभाग के कर्मचारियों पर हमला करना शुरू कर दिया। परानपुर बिजली विभाग के सुरक्षा गार्ड की पिटाई कर दी गयी, जिसमें एम साहा नामक सुरक्षा गार्ड घायल हो गये। इसके बाद दफ्तर के अंदर जमकर तोड़फोड़ की गई। स्टेशन प्रबंधक शुभम सरकार (45) व दो अन्य कर्मियों की पिटाई कर दी गयी। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। संबंधित विभाग की शिकायत के मद्देनजर जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।