कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। इस बीच तापमान में बढ़ोतरी का भी सिलसिला जारी है। मौसम विभाग की ओर से शनिवार को जारी बयान में बताया गया है कि राजधानी कोलकाता में पिछले 24 घंटे में 4.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। मंगलवार शाम से लगातार बारिश शुरू हुई थी जो बुधवार को भी सारा दिन जारी रही।
उसके बाद गुरुवार और शुक्रवार को कम बारिश हुई है।शनिवार को आसमान में बादल छाए हुए थे और दिनभर रुक-रुक कर बारिश हुई हैं। रविवार को भी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग की माने तो रविवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे, जिससे बारिश होने की संभावना है।
इसकी वजह से शहर के कई हिस्सों में जलजमाव की स्थिति बन गई है। बड़ा बाजार, सेंट्रल एवेन्यू, खिदिरपुर, दमदम, कांकुड़गाछी अंडरपास जैसे इलाकों में पानी जमा हुआ है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर , पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में भी आज बारिश होगी।