- कोलकाता में चाय की दुकान में पोस्टर चिपकाकर दम्पति ने किया अनुरोध
कोलकाता। पंचायत चुनाव का माहौल है। गली व नुक्कड़ पर चाय की दुकानों पर सुबह-शाम राजनीति की बातें होती रहती है। बातों बातों में विभिन्न राजनीतिक दलों के समर्थक आपस में भीड़ भी जाते हैं। इससे बचने के लिए पश्चिम बंगाल के बर्दमान में एक बुजुर्ग दंपत्ति ने अपनी चाय की दुकान में पोस्टर चिपका कर अनुरोध किया है है, उनकी छोटी सी चाय की दुकान में कोई भी राजनीतिक चर्चा न करे। दुर्जय मंडल और भारती मंडल लगभग 43 वर्षों से बर्दवान 2-ब्लॉक के पुराने बस स्टैंड पर चाय की दुकान चला रहे हैं।
विधानसभा चुनाव से पहले भी उन्होंने इस तरह का पोस्टर लगाया था। दंपत्ति ने बताया कि उनकी चाय की दुकान पर सुबह से ही कई तरह के लोग आते हैं. लोगों में विभिन्न दलों को लेकर राजनीतिक चर्चा होती रहती है । किसी बात को लेकर राजनीतिक दलों के समर्थकों में मतभेद बढ़ने लगते हैं। देखते ही देखते दोनों में विवाद हो जाता है। इससे बचने के लिए उनलोगों ने यह कदम उठाया है।
गौरतलब है कि पंचायत चुनाव के नामांकन दाखिल हो चुके हैं। अब चारो ओर राजनीतिक दलों के समर्थकों में जीत हार को लेकर चर्चा चल रही है। चाय दुकान में राजनीतिक बहसबाजी आम है। दुर्जय कहते हैं, हमारा एक ही बेटा है। वह विकलांग है। सुबह से रात तक हम दोनों दुकान के कार्यों में व्यस्त रहते हैं। हम नहीं चाहते कि राजनीतिक चर्चाओं से दुकान की शांति भंग हो। अगर खरीददारों की संख्या कम हो गई तो हम मुसीबत में पड़ जाएंगे।’ इसलिए मैंने ये पोस्टर लगाया है।