पुणे। राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना उज्जैन का मुख पत्र संचेतना समाचार सन्त कबीर दास विशेषांक का विमोचन पूना कॉलेज पुणे में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि रणजीत सिंह अरोरा, मुख्य वक्ता डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा, अध्यक्षता ब्रजकिशोर शर्मा, विशिष्ट अतिथि मेजर संजय मिश्रा।
सुवर्णा जाधव, सोम प्रकाश दुबे प्राचार्य, प्रो. अल्ताफ अनवर शेख, यशवंत भंडारी यश, डॉ. अरूणा राजेन्द्र शुक्ल, रजिया बेगम शेख आदि की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। सम्पादक डॉ. प्रभु चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना उज्जैन ने 10 विशेषांक समाचार पत्र प्रकाशित किये है।
समारोह में विशेष रूप से उपस्थित डॉ. मोहम्मद शाकिर शेख एवं श्वेता मिश्रा पुणे एम.एल. फुलपगारे दीपिका कटरे सहित 25 पदाधिकारियों को संत श्री कबीर साहित्य शिक्षा समाज सेवा का सम्मान पत्र एवं अभिनंदन पत्र अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। समारोह का संचालन शैली भागवत, डॉ. शहनाज शेख एवं श्वेता मिश्रा ने किया। आभार डॉ. प्रभु चौधरी एवं डॉ. बालासाहेब तोरस्कर ने माना।