कीव। यूक्रेन ने रूस पर देश के दक्षिणी खेरसोन प्रांत में निप्रो नदी पर मौजूद एक प्रमुख हाइड्रो-इलेक्ट्रिक पावर प्लांट के बांध को बम से उड़ाने का आरोप लगाया है। ये बांध रूस के कब्ज़े वाले नोवा कखोव्का शहर में स्थित है। बांध को नुकसान पहुंचने से कम से कम 16 हजार लोगों की जान ख़तरे में है। अधिकारियों का कहना है कि लोगों को सुरक्षित निकालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
ख़ेरसोन के क्षेत्रीय प्रमुख ऑलेक्ज़ेंडर प्रोकुडिन ने इस घटना की ओर इशारा करते हुए रूस पर आतंक के एक और कृत्य को अंजाम देने का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में उन्होंने चेतावनी दी है कि निप्रो नदी में जलस्तर पांच घंटे के अंदर ‘गंभीर’ हो जाएगा।
जो तस्वीरें मौजूद हैं उनमें तेज़ बहाव के साथ पानी युद्ध क्षेत्र की ओर बढ़ता दिख रहा है। रूस का कहना है कि इस विनाश के लिए यूक्रेन ख़ुद ज़िम्मेदार है। रूस के अधिकारी ने कहा है कि बमबारी से प्लांट का केवल ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है, बांध नहीं।