कोलकाता। भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से परेशान बंगाल वासियों को एक बार फिर शनिवार को बड़ी राहत मिली है। दोपहर बाद आसमान में काले बादल छा गए और तेज आंधी तूफान के साथ भारी बारिश हुई है। राजधानी कोलकाता के साथ ही हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम बर्दवान, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर तथा पुरुलिया, बांकुड़ा आदि क्षेत्रों में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है।
इसके साथ ही बिजली भी कड़क रही है। मौसम विभाग ने सुबह के समय येलो अलर्ट जारी करते हुए स्पष्ट कर दिया था कि सारा दिन तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। लोगों को बिना वजह घरों से बाहर नहीं निकलने को कहा गया था। इसके पहले गुरुवार को भी शाम के समय इसी तरह से तेज आंधी तूफान के साथ बिजली कड़की थी और भारी बारिश हुई थी, जिसकी चपेट में आने से राज्य भर में 16 लोगों की मौत हो गई थी।
मौसम विभाग ने शनिवार अपराह्न बताया है कि तीन मई तक इसी तरह से रह-रहकर बारिश होती रहेगी जिससे बंगाल वासियों को न केवल गर्मी से राहत मिलेगी बल्कि लगातार बारिश की वजह से तापमान भी सामान्य से तीन-चार डिग्री सेल्सियस नीचे गिर सकता है।