कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की तुलना 10 सिर वाले रावण से की है। यही नहीं बल्कि भाजपा की तुलना ‘दुशासन’ और ‘दुर्योधन’ से करते हुए उन्होंने कहा, “मैं भारत के सभी राजनीतिक दलों से इस ‘दुशासन’ भाजपा सरकार को हटाने के लिए एकजुट होने का आग्रह करती हूं। भारतीय लोकतंत्र को बचाने के लिए ‘दुर्योधन’ के रूप में इस भाजपा को सत्ता से हटाना चाहिए।
ममता बनर्जी ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अंग्रेजों के खिलाफ नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा दिए गए ‘दिल्ली चलो’ को दोहराते हुए कहा कि अब बहुत हो गया, बीजेपी को दिल्ली की गद्दी से हटाना बेहद जरूरी हो गया है. बंगाल की कमान संभालने वाली ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार विपक्षी पार्टियों द्वारा चलाए जा रहे राज्यों के प्रति शत्रुता का रवैया अपनाकर लगातार भेदभाव कर रही है और अब इसे खत्म करना बेहद जरूरी है.
मोदी सरकार के कथित भेदभाव के खिलाफ धरने पर बैठीं तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने बंगाल और देश की जनता से अपील की कि एकबार फिर वही समय आ गया है जब नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने अंग्रेज़ों को उखाड़ फेंकने के लिए दिल्ली चलो का नारा दिया था। आज के माहौल को देखते हुए हमें फिर से दिल्ली की ओर कूच करना होगा और बीजेपी को केंद्र की राजनीति से बेदखल करना होगा।
इससे एक दिन पहले ममता बनर्जी ने आश्चर्यजनक रूप से कांग्रेस सहित देश के सभी विपक्षी दलों को एकजुट होकर अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा से लड़ने का आह्वान किया, जबकि पूर्व में वह कांग्रेस और भाजपा से बराबर दूरी बनाकर रखती थीं।
ममता बनर्जी ने कहा कि अब बीजेपी को किसी भी कीमत पर रोकना होगा, नहीं तो इससे संघवाद खत्म हो जाएगा और उसके बाद कोई राज्य या पार्टी नहीं बचेगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से दिल्ली की सरकार चला रही है और खुद को संत के रूप में पेश करने की कोशिश कर रही है।”