स्वच्छता के साथ फिटनेस से मजबूत होगा राष्ट्र

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : स्वच्छता का हमारा आग्रह बहुत पुराना है । आधुनिक व कोरोना काल में हर नागरिक के फिट रहने से ही भारत मजबूत होगा । यह बात खड़गपुर के वरीय रेल अधिकारियों ने कही । शुक्रवार को खड़गपुर के सेरसा स्टेडियम में आयोजित फिट इंडिया फ्रीडम रन के समापन समारोह में बोलते हुए उन्होंने ये उद्गार व्यक्त किए । इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में मंडल रेल प्रबंधक मनोरंजन प्रधान , सर्वो अध्यक्ष प्रिया प्रधान , खेल अधिकारी वीरेन्द्र कुमार रूलानिया तथा सेरसा के महासचिव संदीप चेल समेत बड़ी संख्या में दक्षिण पूर्व रेलवे महिला संगठन की सदस्य , रेलवे अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे ।

बता दें कि खड़गपुर में इस दौड़ की शुरुआत विगत 15 अगस्त को हुई थी । समापन पर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते हुए मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि कोरोना काल में समाज के सामने दोहरी चुनौती है । हमें अपने परिवेश को स्वच्छ भी रखना है और नागरिकों को फिट भी । तभी हम स्वस्थ समाज और मजबूत राष्ट्र का संकल्प पूरा कर सकेंगे । स्वच्छता और फिटनेस का हमारा आग्रह काफी पुराना है लेकिन असली चुनौती इस अभियान से हर किसी को जोड़ने की है । एक भी व्यक्ति यदि इसके प्रति उदासीन है तो लक्ष्य प्राप्ति मुश्किल है । इसलिए हर सदस्य को चाहिए कि वो समाज के अंतिम व्यक्ति को भी अभियान से जोड़ने का लक्ष्य लेकर चले ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen + four =