सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी विश्व बांग्ला शिल्पीहाट हस्तशिल्प मेला शुरू हो गया है। इस वर्ष मिथुन मंडल की जूट की संठी से बनी दुर्गा मूर्ति मेले का मुख्य आकर्षण है। वहीं जगन्नाथ की मूर्ति, सरस्वती की मूर्ति, मां काली की मूर्तियां भी संठी से बनायी गई है। जूट की संठी के साथ ही माचिस की तिली से भी मूर्तियां बनायी गयी है। मिथुन मंडल ने माचिस की तिली से एक छोटी दुर्गा भी बनाई है।
मेले में आने वाले पर्यटक इस दुकान पर बार-बार आते हैं। काम इतना निपुण व सफाई से किया गया है कि बिना देखे विश्वास नहीं किया जा सकता। यह पहली बार है जब मिथुन हस्तकला मेले में आए हैं। मिथुन के काम को देखकर हर कोई उसकी तारीफ करतने नहीं थक रहा।
कलाकार मिथुन मंडल ने कहा, “मैं पहली बार इस मेले में आया हूं ताकि लोग मेरे काम को देख सकें और इसके बारे में थोड़ा जान सकें। अब तक बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इन सभी वस्तुओं की कीमत हजार रुपये से 7 हजार रुपये तक है।”