सिलीगुड़ी। महावीरस्थान क्षेत्र में और फ्लाईओवर के नीचे लंबे समय से व्यापारी सड़क जाम कर कारोबार कर रहे हैं। जिससे सड़क का आकार छोटा होता जा रहा है। 2-3 दिन पहले एक बीमार मरीज को वहां से ले जाना पड़ा लेकिन एंबुलेंस को गुजरने में काफी परेशानी हुई। दुकाने व भीड़ को हटाकर जाते जाते मरीज की मौत हो गई। पूरा शहर इस दु:खद घटना का गवाह बना।
आज वार्ड नंबर 18 व 28 के दो पार्षद संजय शर्मा व संप्रीता दास व वृहद खुदरा व्यवसायी एसोसिएशन के अध्यक्ष व संपादक बिप्लब कुमार मोहरी और परिमल मित्रा ने महावीरस्थान एवं टाउन स्टेशन के पास फल बाजार के सभी लोगों से अनुरोध किया कि वे अपने अपने स्थान पर व्यवसाय करें और सड़कों को खुला व साफ रखें।
दोनों पार्षदों ने कड़े शब्दों में व्यवसायियों से कहा कि सिलीगुड़ी की सुंदरता को बरकरार रखने के लिए कोई समझौता नहीं की जाएगी। आज संजय शर्मा एवं संप्रिता दास ने सभी व्यवसायियों से कहा कि वे प्रत्येक सप्ताह छापामारी करेंगे। भविष्य में यदि कोई व्यवसायी सड़क पर सामान रखता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।