कोलकाता :कोलकाता अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला में मृणाल सेन मंच पर सदीनामा प्रकाशन की ओर से बुधवार की शाम हिन्दी की दशा पर परिचर्चा और 2 पुस्तकों के लोकार्पण का आयोजन किया गया। अभिज्ञात की पंद्रहवीं पुस्तक कहानी संग्रह ‘मुझे विपुला नहीं बनना’ और हिन्दी कहानिओं के मीता दास द्वारा अनूदित पुस्तक ‘समकालीन हिन्दी गल्प’ का लोकार्पण हिन्दी, उर्दू एवं बांग्ला के साहित्यकारों ने किया।
पुस्तक मेले में हिन्दी विषय पर परिचर्चा के वक्ताओं में डॉ.आशुतोष, मृत्युंजय श्रीवास्तव, डॉ.राहुल शर्मा, मीता दास, डॉ.अभिज्ञात, लिपिका साह, वितस्ता घोषाल, अम्बर सिद्दीकी, पार्थसारथी मौसम, सूर्यबली मिश्र, लक्ष्मण केडिया शामिल थे। संयोजन मीनाक्षी सांगानेहरिया ने किया था। विशेष उपस्थित लोगों में जयदेव दास, रीता दास, मनोरंजन दास, अमित दास, सोहेल खान सोहेल।