दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ की खड़गपुर कारखाना व ओपन लाइन इकाई अपने कार्यस्थल पर विश्वकर्मा पूजा के दिन भारतीय श्रम दिवस मनाया। कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान विश्वकर्मा, भारत माता व श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर जोनल अध्यक्ष प्रहलाद सिंह ने बताया कि भगवान विश्वकर्मा को सृजन और निर्माण का देवता माना गया है। भगवान विश्वकर्मा ने द्वारकापुरी, इंद्रप्रस्थनगरी, इंद्र के व्रज आदि का निर्माण किया था। इस कारण निर्माण व सृजन से जृड़े लोग भगवान विश्वकर्मा को आराध्य मानकर पूजन व अर्चना करते हैं। भारतीय मजदूर संघ, भारतीय रेलवे मजदूर संघ के अंतर्गत आने वाले मजदूर संघ इस दिवस को राष्ट्रीय मजदूर दिवस के तौर पर मनाता है।
खड़गपुर कारखाना में इस कार्यक्रम के अवसर पर कारखाना सचिव पी. के. कुंडु, कारखाना सह-सचिव, मनीष चंद्र झा, कारखाना सह-सचिव जयंत कुमार, बलबंत सिंह, किशन कुमार, एन. एस. राव, मानवेन्द्र बन्दोपाध्याय, मुकुन्द राव, के. कृष्णामूर्ति, कौशिक सरकार, संतोष सिंह, प्रकाश रंजन, लोकेश्वर राव, अभिषेक, उमाशंकर, राजेश, शेखर, श्यामंत, मनोज यादव, संजीव कुमार, जलज गुप्ता व अन्य मौजूद रहे।
कैरेज व वैगन शेड, निमपुरा में भी यह कार्यक्रम पी. के. पात्रो की देखरेख में मनाया गया। इस अवसर पर ललित प्रसाद शर्मा, आर. एस. रेड्डी, आर राजू, विकास कुमार, पी. श्रीकांत, बी. कमलाकर, धीरज शर्मा, टी. दुवा, बी. मोहन राव, संजय कच्छप, रीतेश कुमार, जी. के. मित्रा, दुर्गा व अन्य उपस्थित रहे।