मानव कल्याण का सहज मार्ग है रक्तदान

तारकेश कुमार ओझा , खड़गपुर : मानव कल्याण केवल भूखों को भोजन कराना या प्यासों को पानी पिलाना नहीं बल्कि नियमित और आवश्यकता होने पर रक्तदान भी इसमें शामिल है । रक्तदान को ले समाज में व्याप्त भ्रांतियों का शीघ्र निवारण जरूरी है । शनिवार को दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन की ओर से इलेक्ट्रिकल शॉप में आयोजित रक्तदान शिविर में यह बात वक्ताओं ने कही । समारोहपूर्वक आयोजित इस शिविर में कुल २३ यूनिट रक्तदान हुआ । यह आयोजन का २३ वां साल रहा । इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में संयोजक पंपा दासगुप्ता और आरसीएस राव प्रमुख रहे ।

रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान के मामले में किसी क्षेत्र विशेष का रिकार्ड बेहतर हो सकता है , लेकिन इससे हम संतुष्ट नहीं हो सकते । हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि समूचे देश में कहीं भी रक्त की कमी नहीं होने पाए । नियमित रक्तदान हमारी आदतों में शामिल होनी चाहिए । रक्तदान को लेकर समाज के एक वर्ग में कायम भ्रांतियों का निवारण भी अत्यंत अनिवार्य है । इसके बगैर हम अपने लक्ष्य को नहीं पा सकते । जिसमें उम्मीद की जाती है कि समाज में किसी को भी रक्त के लिए परेशान न होना पड़े ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *