देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से किसी मरीज की नहीं हुई मौत

नयी दिल्ली। देशभर में राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है, जिससे मृतकों की संख्या 5,30,739 पर बरकरार है और मृत्युदर 1.19 फीसदी पर बनी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 220.38 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं।मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 1,842 रह गए हैं और इसी अवधि में 147 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,49,949 हो गयी है।

स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत तक पहुंच गयी है।
देश में पिछले 24 घंटे में सात राज्यों में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं और शेष राज्यों में इनकी संख्या में कमी आयी है। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में 10 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 11 रह गए हैं। इस महामारी से अब तक 19,80,835 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अभी तक 26,522 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में केरल में पांच सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1,181 रह गयी है।

जबकि इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 67,56,850 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 71,574 पर बरकरार है। कर्नाटक में 10 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 165 रह गई है। राज्य में इस महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 40,32,352 हो गई है और मृतकों की संख्या 40,309 पर स्थिर है। इसके अलावा, महाराष्ट्र में कोरोना के 13 सक्रिय मामले घटने से सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 81 रह गयी है।

इस दौरान 16 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 79,88,601 तक पहुंच गयी है और राज्य में मृतकों का आंकड़ा 1,48,421 है। ओडिशा में पिछले 24 घंटे में चार सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 87 हो गयी। इस महामारी से अब तक 13,27,334 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अभी तक कुल 9,205 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में दो सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 49 हो गयी है।

इस महामारी से अब तक 35,56,544 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अभी तक 38,049 मरीजों की जान जा चुकी है। केन्द्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में कोरोना के 10 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या 24 रह गयी। इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 1,73,686 तक पहुंच गयी है और मृतकों की संख्या 1,975 पर स्थिर है।

इसके अलावा, आन्ध्र प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल में कोरोना के एक-एक नए मामले पाये गए हैं। राहत की बात यह है कि अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, असम, चंडीगढ़, दादर एवं नागर हवेली, दमन एवं दीव, झारखंड, लद्दाख, लक्षद्वीप, मध्यप्रदेश, मणिपुर, मेघालय मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा में कोरोना का एक भी सक्रिय मामला नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four − one =