नागदा (म.प्र.)। राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा बसंत पंचमी सरस्वती माता के अवतरण दिवस पर सरस्वती पूजन एवं 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के परिप्रेक्ष्य में अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी गणतंत्र की परम्परा और वर्तमान विश्व के संदर्भ में संगोष्ठी गुरूवार दोपहर 3 बजे आनलाईन होगी। यह जानकारी राष्ट्रीय प्रवक्ता सुन्दरलाल जोशी ने देते हुए बताया कि राष्ट्रीय संगोष्ठी के मुख्य अतिथि हरेराम वाजपेयी अध्यक्ष हिन्दी परिवार इन्दौर, विशिष्ट अतिथि डॉ. शहाबुद्दीन शेख राष्ट्रीय मुख्य संयोजक पुणे।
मुख्य वक्ता डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा कुलानुशासक विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, अध्यक्षता ब्रजकिशोर शर्मा, अध्यक्ष राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना, विशिष्ट वक्ता सुवर्णा जाधव राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पुणे एवं डॉ. प्रभु चौधरी राष्ट्रीय महासचिव होंगे। संगोष्ठी में काव्य पाठ महेश सनाढ्य नाथद्वारा, शैली भागवत इन्दौर, राकेश छोकर दिल्ली, संगीता केसवानी इन्दौर, प्रतिमा सिंह सरदारपुर, कृष्णा श्रीवास्तव मुम्बई, डॉ. नीना शर्मा राजस्थान, डॉ. मनीषा दुबे दमोह।
किरण पोरवाल उज्जैन, पूजा भारद्वाज दिल्ली, डॉ. मंजू रूस्तगी चेन्नई, शीतल राघव इन्दौर, डॉ. शालिनी शर्मा बरेली, डॉ. कृष्णा जोशी इन्दौर, नूतन शर्मा दिल्ली, डॉ. मुक्ता कौशिक रायपुर, ज्योति जलज हरदा आदि कविता प्रस्तुत करेंगे। समारोह की स्वागताध्यक्ष डॉ. रश्मि चौबे एवं संचालक श्वेता मिश्र पुणे होगी। संगोष्ठी की प्रस्तावना डॉ. शहनाज शेख नांदेड, आयोजक डॉ. अपराजिता शर्मा रायपूर, संयोजक डॉ. संगीता पाल रहेगी।