कोलकाता। पिछले वर्षों की भांति इस बार भी 23 जनवरी को बाबा भूतनाथ मंदिर में वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र पाण्डेय व उनके सहयोगियों द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगण व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। दोपहर 1:00 बजे से लेकर शाम को 6:00 बजे तक भारी मात्रा में लोग सुंदरकांड का पाठ करते व सुनते रहे।
उद्योगपति वीरेंद्र कुमार पांडेय समेत कई स्वयंसेवक पूरे आयोजन में सक्रिय गतिविधियों की निगरानी करते रहे। पूर्णाहुति व आरती के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि सुंदरकांड के पाठ से न सिर्फ आत्मिक शांति प्राप्त होती है, बल्कि जीवन के हर पड़ाव पर मनुष्य के कर्तव्य का बोध भी होता है। यह मानव समाज के लिए पावर लाइट की तरह है जो हमेशा समाज को रोशनी देती रहेगी।