देश में कोरोना के 37 सक्रिय मामले बढ़े, एक मरीज की मौत

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 37 सक्रिय मामले बढ़े हैं वहीं इससे संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गयी। इस बीच देश में पिछले 24 घंटों में 2,07,67 लोगों का टीकाकरण किया गया है और अब तक कुल 220 करोड़ 24 लाख 21 हजार 113 टीकाकरण किया जा चुका है। हालांकि फिलहाल हालात ठीक है। घबराने वाली बात नहीं है लेकिन ऐहतियात बरतने की जरूरत है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 135 मरीज स्वस्थ हुए हैं तथा छह सक्रिय मामले कम हुए है। वहीं कर्नाटक में 14, पंजाब में आठ, पुड्डुचेरी और गुजरात में पांच-पांच , दिल्ली और तेलंगाना में दो-दो तथा राजस्थान में एक सक्रिय मामले बढ़े हैं।

सक्रिय मामलों की संख्या अभी 1940 है। इसी अवधि में उत्तर प्रदेश में एक कोरोना मरीज की मौत हो गयी है। विस्तृत आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के दर्ज मामलों का आंकड़ा चार करोड़ 46 लाख 81 हजार 781 और इस बीमारी को मात देने वालों की संख्या चार करोड़ 41 लाख 49 हजार 111 हो गयी है जबकि मृतकों की संख्या 5,30,730 हो गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + twenty =