विरल पैंगोलिन के साथ एक गिरफ्तार
अलीपुरदुआर। तस्करी से पहले छुड़ाया गया विरल पैंगोलिन, घटना में वन विभाग ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए भातखवा रेंज (पूर्व) और निमती रेंज के वन अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर छापा मारा और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसके बाद तलाशी के दौरान उसके पास से एक पैंगोलिन बरामद हुआ। वन विभाग के अनुसार आरोपी का नाम जेम्स बड़गांव (53) है। वह खोरडांगा क्षेत्र का रहने वाला है। वह पैंगोलिन को बिक्री के लिए ले जा रहा था। वन विभाग ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
मधु चाय बागान में अब मिलेगा सप्ताह में एक दिन स्वास्थ्य जांच की सुविधा
अलीपुरदुआर। कालचीनी प्रखंड स्वास्थ्य विभाग ने मधु चाय बागान में सप्ताह में एक दिन डॉक्टर की तैनाती व स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न जांच कराने की पहल की है। यह सेवा गुरुवार से शुरू हो गई है। चाय बागान के कालचीनी प्रखंड के पहले मधु चाय बागान में यह सेवा शुरू की गई है। कालचीनी प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुभाष कुमार कर्मकार ने कहा कि प्रत्येक चाय बागान में स्वास्थ्य केंद्र हैं जहां स्वास्थ्य कर्मी स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं। मधु चा बागान अस्पताल में आज से एक्स-रे मशीन लगा दी गई और स्वास्थ्य कर्मी और डॉक्टर सप्ताह में एक बार स्वास्थ्य जांच करने के लिए यहां आएंगे। यह पहल चाय बागानों में टीबी मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए की गई है।
माटीगाड़ा में भयावह आग लगने से एक साथ 5 दुकानें जलकर राख
सिलीगुड़ी। देर रात माटीगाड़ा से भयावह आग लगने की खबर सामने आई। बताया जा रहा है कि रात करीब 2 से 3 बजे के बीच माटीगाड़ा के नेशनल हाईवे के पास आग लगने से एक साथ 5 दुकानें जलकर राख हो गई। आग लगते ही इस बात की सूचना दमकल विभाग को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ी मौके पर पहुंची। हालांकि, आग इतनी भयावह थी कि दमकल की गाड़ियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही दुकानें जलकर राख हो गए।जिसके बाद शुक्रवार सुबह दुकानों के मालिकों ने क्षेत्र में जाकर अपनी दुकानों का जायजा लेते हुए देखा कि हादसे में उनका काफी नुकसान हुआ है।