कोलकाता । बेलूर मठ में अंग्रेजी नववर्ष की पहली सुबह से ही श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा है। काशीपुर उद्यानबाटी और दक्षिणेश्वर व बेलूर मठ में आज सुबह से कल्पतरु उत्सव के लिए लोगों की भीड़ देखी गयी। दूर-दूर से श्रद्धालु और दर्शनार्थी आये। कल्पतरु उत्सव के साथ नए साल की पहले दिन लोगों ने छुट्टी का खूब आनंद उठाया। बेलूर मठ में ठाकुर श्री श्री रामकृष्ण देव की विशेष पूजा सुबह से आयोजित हुई। ठाकुर श्री रामकृष्ण का जन्म आज ही के दिन 1886 में हुआ था। कल्पतरु पर्व के अवसर पर इस दिन बेलूर मठ में विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है।
नए साल पर विभिन्न पर्यटन केंद्रों पर लोगों का हुजूम उमड़ा
कूचबिहार । नए साल के पहले दिन विभिन्न पर्यटन केंद्रों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है। कूचबिहार राजबाड़ी में साल के पहले दिन सुबह से ही पर्यटकों की भीड़ लगी रही। कूचबिहार के स्थानीय निवासियों के साथ-साथ आसपास के इलाकों के कई पर्यटक भी नये साल के मौके पर कूचबिहार राजबाड़ी घूमने पहुंचे। पर्यटकों ने सुबह से ही छुट्टी के मूड में दिन बिताया। राजबाड़ी के अलावा आज कूचबिहार स्थित मदनमोहन मंदिर में भी सुबह से दर्शनार्थियों की भीड़ दिखाई देती रही।