कोलकाता। बॉलीवुड के जानेमाने और लोकप्रिय सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) का नये साल के मौके पर कोलकाता में होने वाला कॉन्सर्ट रद्द हो गया है। यह कॉन्सर्ट कोलकाता के ईको पार्क में होने वाला था। सिंगर के लाइव कॉन्सर्ट रद्द होने पीछे राजनीतिक कारण बताए जा रहे हैं। वहीं, इस मुद्दे पर पश्चिम बंगाल में सियासत शुरू हो गई है। बीजेपी का दावा है कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ‘रंग दे तू मोहे गेरुआ’ गाना गाने की वजह से सिंगर को कीमत यह चुकानी पड़ी है।
भाजपा नेता अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि कोलकाता फिल्म फेस्टिवल के दौरान अरिजीत सिंह ने मंच पर सीएम ममता बनर्जी के सामने शाहरुख खान और काजोल की फिल्म ‘दिलवाले’ का गाना ‘रंग दे तू मोहे गेरुआ’ गाया था। इस वजह से ही पश्चिम बंगाल सरकार की संस्था HIDCO ने इको पार्क में अरिजीत सिंह का शो रद्द कर दिया।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से देश में रंगों को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। इससे पहले बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान की नई फिल्म पठान के बेशर्म रंग गाने को लेकर काफी घमासान मच हुआ है। कुछ दिनों पहले इसको लेकर ट्विटर पर बॉयकट पठान काफी ट्रेंड कर रहा था।