दोहा। दुनिया के महान फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक लियोनल मेस्सी ने अर्जेंटीना को एक बार फिर से विश्व कप के फाइनल में पहुंचा दिया। अर्जेंटीना ने मंगलवार रात पिछली बार की उप-विजेता टीम क्रोएशिया को 3-0 से हरा दिया। इस मैच में पहला गोल मेस्सी ने ही किया। इसके साथ एक गोल असिस्ट किया। उस जादुई प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अर्जेंटीना की टीम अब 18 दिसंबर को होने वाले फाइनल में गत विजेता फ्रांस या मोरक्को के खिलाफ खेलेगी। बता दें कि मेस्सी ने अपनी कप्तानी में अर्जेंटीना को दूसरी बार फाइनल में पहुंचाया है।
पिछली बार 2014 में उनकी टीम अंतिम बाधा पार नहीं कर सकी थी। उसे जर्मनी ने फाइनल में हराया था। तब मेस्सी ही टीम के कप्तान थे। उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था और इसके लिए मेस्सी को गोल्डन बॉल मिला था। तब वह मायूस होकर इस ट्रॉफी को लेने गए थे। इस बार भी मेस्सी इसके दावेदार हैं और वह चाहेंगे कि इसके साथ-साथ विश्व कप ट्रॉफी को भी जीत लें।
पहले ही मैच में मिला था झटका
फीफा वर्ल्डकप 2022 के सफर की शुरूआत में ही अर्जेंटीना की टीम सउदी अरब की टीम से हार गई थी, तब लियोनेल मेसी की आंखों से आंसू निकल आए थे। पहली हार के बाद लगा कि अर्जेंटीना का सफर डगमगा गया है लेकिन उस हार के बाद मेसी चट्टान की तरह मजबूती से उभरे और बाद के सारे मैच जीतते गए। पहली हार के बाद मेस्सी ने फ्रंट से टीम को लीड करना शुरू किया और टीम को फाइनल तक पहुंचाया।
92 साल में अर्जेंटीना की नॉकआउट में सबसे बड़ी जीत
अर्जेंटीना की विश्व कप के नॉकआउट मैचों में पिछले 92 सालों में यह सबसे बड़ी जीत है। उसे 1930 के सेमीफाइनल अमेरिका के खिलाफ 6-1 से जीत मिली थी। उसके बाद अर्जेंटीना की यह नॉकआउट मैचों में सबसे बड़ी जीत है। पहले मैच में हार के बाद मेस्सी ने टीम को मैसेज दिया कि हम एक हैं और एक होकर ही जीत सकते हैं, इसके बाद तो मानों अर्जेंटीना के खिलाड़ियों में नई ऊर्जा भर गई और वे मैच दर मैच निखरते चले गये।
मेस्सी ने बनाए यह 5 बड़े रिकॉर्ड
- मेस्सी ने फीफा वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा 25 मैच खेलने के रिकॉर्ड की बराबरी की
- लोथर माथस ने भी 25 मैच खेले थे लेकिन फाइनल के बाद मेस्सी नंबर वन होंगे
- फीफा वर्ल्डकप में अर्जेंटीना के लिए सर्वाधिक 11 गोल दागने वाले खिलाड़ी बने
- एक वर्ल्डकप में 5 गोल दागने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने मेस्सी
- फीफा वर्ल्डकप 2022 में वे रिकॉर्ड 4 बार प्लेयर ऑफ द मैच बन चुके हैं