सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी महकमे के घोषपुकुर की रहने वाली डॉली सरकार रविवार को सिलीगुड़ी बॉयज हाई स्कूल में परीक्षा देने के लिए सुबह करीब 10:30 बजे स्कूटी से घर से निकली थी । सिलीगुड़ी दार्जिलिंग मोड़ में वह बुरी तरह ट्रैफिक जाम में फंस गयी। परीक्षा केंद्र पहुंचते-पहुंचते उसे 11 बज गए। देर से पहुंचने के कारण उसे परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई।
रविवार दोपहर 12 बजे से परीक्षा शुरू हो रही है हालांकि बोर्ड ने पहले जानकारी दी थी कि सुबह 11 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। देर से पहुंचने के कारण परीक्षा की तैयारी करने के बाद भी डॉली सरकार परीक्षा में नहीं बैठ पाई।
उत्तर दिनाजपुर में कुल 30284 टेट परीक्षार्थी : पूरे राज्य में आज टेट की परीक्षा आयोजित हो रही है। टेट के परीक्षार्थी विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सुबह से पहुंचे। उत्तर दिनाजपुर जिले के इस बार 30284 टेट परीक्षार्थी हैं। इनमें 13219 छात्राएं और 17063 छात्र शामिल हैं।