कोलकाता : राज्य में जारी कोरोना के कहर के बीच एक यातायात पुलिस अधिकारी की एक निजी अस्पताल में कोविड-19 संक्रमण से शुक्रवार सुबह को मौत हो गयी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोलकाता यातायात पुलिस के उपकरण निकाय में तैनात इंसपेक्टर अभिज्ञान मुखर्जी में पिछले सप्ताह कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उनका यहां एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।
कोलकाता पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘ हम इंसपेक्टर अभिज्ञान मुखर्जी के असामयिक निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हैं जो कोलकाता यातायात पुलिस विभाग में तैनात थे। उन्हें कोविड-19 संक्रमण हुआ और वह कोरोना के खिलाफ संघर्ष में अग्रणी योद्धा थे।’’ अभिज्ञान के मित्र एवं सब इंसपेक्टर शांतनु मुखर्जी ने कहा, ‘‘ वह इन महीनों वाकई बहुत कठिन परिश्रम कर रहे थे। वह अपने हंसमुख स्वभाव से बहुत लोकप्रिय थे।
वह बहुत याद आयेंगे।’’ अभिज्ञान मुखर्जी समेत कोलकाता पुलिस के अबतक तीन कर्मियों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा था कि राज्य में करीब 500 पुलिसकर्मी इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। सूत्रों के अनुसार कोविड-19 योद्धाओं के लिए सरकार की बीमा नीति के अनुसार अभिज्ञान मुखर्जी के परिवार को 10 लाख रूपये मिलेंगे।