आजादी के अमृत महोत्सव पर संचेतना सम्मान समारोह 31 जुलाई को होगा

उज्जैन, नागदा। राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव संचेतना सम्मान समारोह का आयोजन संस्था द्वारा गत वर्ष में आयोजित 200 आभासी संगोष्ठी के सफल संचालन को संचेतना महोत्सव के रूप में दिनांक 31 जुलाई 2022 रविवार को भारतीय ज्ञानपीठ महाविद्यालय उज्जैन में आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि राष्ट्रीय संचेतना महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले डॉ. शैलेंद्र कुमार शर्मा को श्रेष्ठ विचारक एवं

सुवर्णा जाधव को श्रेष्ठ मार्गदर्शक एवं मुक्ता कोशिक को श्रेष्ठ प्रवक्ता तथा डॉ. सुनीता मंडल को श्रेष्ठ संयोजक के रूप में अभिनंदन पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।इस अवसर पर राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में कालजयी सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी की वर्तमान में प्रासंगिकता के संदर्भ में अतिथियों एवं विशिष्ट वक्ताओं की उपस्थिति में संपन्न होगी समारोह में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

समारोह में विशिष्ट सम्मान से विनोद कुमार दुबे एवं राजकुमार यादव मुंबई, मोहनलाल वर्मा जयपुर एवं राकेश छोकर दिल्ली, ज्योति जलज, पुष्पा गरोठीया, कल्पना शाह कुक्षी, मणिमाला शर्मा, डॉ. इंदु सिन्हा, डॉ. दीपिका सुतोदिया, डॉ. शिवा लोहारिया, डॉ. सुनीता श्रीवास्तव इंदौर एवं डॉ. दीपिका कटरे पुणे आदि को भी सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + two =