शहीद दिवस को लेकर हावड़ा स्टेशन पर कड़ी की गयी सुरक्षा व्यवस्था

उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर किए गए हैं पुख्ता इंतजाम
आरपीएफ, जीआरपी के अतिरिक्त जवान रहेंगे तैनात

उमेश तिवारी, हावड़ा। 21 जुलाई शहीद दिवस को लेकर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हावड़ा स्टेशन पर विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है। मंगलवार को हावड़ा स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी के अलावा अतिरिक्त बल तैनात किया जा रहा है। बुधवार से कुल 450 पुलिस और नागरिक स्वयंसेवकों को तैनात किया जा रहा है। रेलवे के डीआईजी अनप्पा ई समेत जीआरपी के अधिकारियों ने मंगलवार दोपहर हावड़ा स्टेशन का दौरा किया। हावड़ा स्टेशन पर खोजी कुत्तों, मेटल डिटेक्टरों के साथ सुरक्षा कर्मी नजर आये।

तृणमूल कांग्रेस द्वारा 21 जुलाई को आयोजित होने वाली शहीद दिवस रैली में शामिल होने दूरदराज से भारी संख्या में आने वाले लोगों के मद्देनजर पूर्व रेलवे प्रशासन ने हावड़ा, सियालदह व कोलकाता स्टेशनों में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। ट्रेनों का संचालन सामान्य बनाए रखने तथा संभावित हादसों को रोकने के लिए आरपीएफ और जीआरपी के अतिरिक्त जवानों की तैनाती की जाएगी। हालात पर नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम बनाकर अफसरों की तैनाती की गई है। लंबी दूरी की ट्रेनों के आरक्षित कोचों में यात्रियों को परेशानी न हो, इसपर भी नजर रखी जाएगी। रैली में उत्तर और दक्षिण बंगाल से बड़ी तादाद में तृणमूल समर्थक ट्रेनों से कोलकाता पहुंचने लगे हैं।

सभा से एक दिन पहले ही भीड़ जुटनी शुरू हो जाती है। स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था तथा ट्रेन संचालन में बाधा उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए पूर्व रेलवे प्रशासन ने अहम कदम उठाए हैं। हावड़ा, सियालदह और कोलकाता स्टेशनों में आरपीएफ और जीआरपी के अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। साथ ही डिवीजन कंट्रोल रूम भी खोले गए हैं। कंट्रोल रूम में अफसरों की तैनाती की गई है, जो स्टेशन परिसर के हालात पर नजर रखेंगे। इसके अलावा डॉग व बम स्क्वायड को भी अलर्ट पर रखा गया है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल टीम की भी तैनाती की गई है।

सुरक्षा की दृष्टि से शनिवार को सर्कुलर रेलवे को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। फुटओवर ब्रिज की जगह रेल पटरी को पार कर एक-दूसरे प्लेटफार्म पर लोगों को जाने से भी रोका जाएगा। भीड़ को देखते हुए अंतिम समय पर ट्रेनों का प्लेटफार्म नहीं बदले जाने के भी निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षित तरीके से समय पर ट्रेनों को चलाए जाने की जिम्मेदारी अफसरों को सौंपी गई है। हावड़ा स्टेशन के सामने पैदल यात्रियों के लिए ग्रीन कॉरीडोर भी बनाया गया है। उधर, मेट्रो रेलवे प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया है। सभी स्टेशनों पर अतिरिक्त आरपीएफ जवानों की तैनाती की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + three =