जुलाई में पांच बड़े ग्रहों की स्थिति में होगा बदलाव, जानें आपकी राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव

वाराणसी । जुलाई में पांच बड़े ग्रहों की स्थिति में बदलाव होने का असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा।

* मेष, मिथुन, सिंह, मकर व कुंभ राशि वालों के लिए जुलाई का महीना बेहद खास होने वाला है।

* कर्क, कन्या, तुला व वृश्चिक राशि वालों को इस महीने उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है।

* वृषभ, धनु व मीन राशि वालों के लिए जुलाई का महीना मिला-जुला रहने वाला है।

2 जुलाई को बुध सुबह 09 बजकर 42 मिनट पर वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। इसके बाद बुध 16 जुलाई को कर्क और 31 जुलाई को सिंह राशि में प्रवेश करेंगे।

जुलाई महीने में शनि 12 जुलाई को दोपहर 02 बजकर 58 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे। शनि कुंभ राशि में वर्तमान में वक्री अवस्था में हैं और इसके बाद मकर राशि में प्रवेश करेंगे। 23 अक्टूबर को मकर राशि में ही मार्गी हो जाएंगे।

13 जुलाई को सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर शुक्र ग्रह वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। इस राशि में सूर्य व बुध के विराजमान होने से त्रिग्रही योग बनेगा। मिथुन राशि में सूर्य गोचर कुछ दिन बाद होगा। शुक्र एक राशि में 23 दिन तक विराजमान रहेंगे।

ग्रहों के राजा सूर्य 16 जुलाई को रात 10 बजकर 56 मिनट पर कर्क राशि में प्रवेश करेंगे। इस राशि में सूर्य 17 अगस्त तक रहेंगे। इसके बाद सिंह राशि में प्रवेश कर जाएंगे। सूर्य गोचर को संक्रांति के नाम से जानते हैं। इस तरह से 16 जुलाई को कर्क संक्रांति मनाई जाएगी।

देवगुरु बृहस्पति 28 जुलाई को रात 02 बजकर 09 मिनट पर मीन राशि में वक्री अवस्था में प्रवेश करेंगे। 24 नवंबर को सुबह 04 बजकर 27 मिनट पर मार्गी होंगे।

ज्योतिर्विद वास्तु दैवज्ञ
पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री
मो. 9993874848

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen + nine =