“प्रयास एक परिवर्तन का” परिवार ने किया भंडारा

सुधीर श्रीवास्तव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश । प्रयास एक परिवर्तन का, परिवार द्वारा जन-जन के सहयोग से 10 लाख जरूरतमंदो को भोजन उपलब्ध कराने के लिए चलाए जा रहे अन्नपूर्णा मुहिम में आज 14 जून बड़ा मंगलवार को तिलक मैरेज हाउस के बगल में स्थित अन्नपूर्णा भोजनालय में शाम 6 बजे राज्य सभा सांसद डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल, मनकेश्वर नाथ पांडेय, कैलाश नाथ सर्राफ, विजय शंकर श्रीवास्तव, प्रफुल्ल नागरकर, नवीन श्रीवास्तव, राजेश मिश्रा ने सर्वप्रथम हनुमानजी की आरती की। इसके बाद शुरू हुए भंडारे में भारी संख्या में लोगों ने पुड़ी, पुलाव, सब्जी, हलुआ, बुनिया का प्रसाद ग्रहण किया।

आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए संयोजक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 26 फरवरी से संचालित अन्नपूर्णा भोजनालय में अब तक 75000 से ज्यादा जरूरतमंदो के भोजन की व्यवस्था की गई है। शहर में लोग अपने बच्चों के जन्मदिन पर, वैवहिक वर्षगांठ पर या अपनों की स्मृति में भी जरूरतमंदो को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं अन्नपूर्णा भोजनालय द्वारा। इसके अलावा पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ जी के मुख्यमंत्री बनने पर 10000 लोगों के लिए भोजन व्यवस्था, नवरात्रि एवम रामनवमी के अवसर पर 5000 लोगों के लिए, पीठाधीश्वर आदित्यानाथ जी के जन्मदिन के अवसर पर 11000, एवम आज 2500 लोगों के लिए व्यवस्था हुई है। अबतक 75000 से ज्यादा लोगों के लिए व्यवस्था हुई है। इसी प्रकार लोगों का व्यक्तिगत एवम संस्थागत सहयोग मिलता रहा तो निश्चित रूप से अन्नपूर्णा मुहिम के परिणामस्वरूप खाली पेट न सोएं कोई, अभियान भी सफल हों सकेगा।

इस अवसर पर काली बाड़ी के महंत रवींद्रदास, लाला अग्रवाल, डॉ. हर्ष सिन्हा, राकेश श्रीवास्तव, सत्य दास बिस्वास, सुरेन्द्र नाथ यादव, डॉ. सिद्ध नाथ तिवारी, डॉ. सुश्रेया तिवारी, विवेक अग्रवाल, विवेक कुमार, मो. राशिद, विकास जयसवाल, सौरभ दीक्षित, संतोष, दीना नाथ सिंह, राज कौशिक, रंजीत बहादुर सिंह, राम हंस मौर्या, रत्नेश तिवारी, वीरेन्द्र, आयुष, डॉ. शोभित, नितिन जयसवाल आदि की सहभागिता रही। सांसद डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल को “प्रयास एक परिवर्तन का” परिवार ने अपने पहले रक्तदान शिविर 2015 से हर आयोजन में आकर उत्साह वर्धन करने वाले उस समय के विधायक, वर्तमान में राज्यसभा सांसद को मनकेश्वर नाथ पांडेय, सुरेन्द्र नाथ यादव, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, विजय शंकर ने अंग वस्त्र एवम स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।IMG_20220614_214652

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × two =