बोलपुर। पश्चिम बंगाल में बीरभूम जिले के एक गांव से पुलिस ने चार प्लास्टिक ड्रम में रखे सौ से अधिक जिंदा बमों को अपनी गिरफ्त में लिया है। पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरजीत कुमार दे ने कहा कि यह बम सताई गांव में पाये गये हैं। उनकी टीम को शनिवार को जांच अभियान के दौरान नानूर पुलिस थाना के तहत सेताई गांव में सौ से अधिक मात्रा में बम पाये गये।
अधिकारी ने कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर राज्य पुलिस की विशेष दल ने विस्फोटकों को उजागर करने के लिए छापेमारी की, जिसमें उन्होंने अजय नदी के पास एक बांस के जंगल चार प्लास्टिक ड्रमों में पैक किए गए सौ से अधिक जिंदा बम को बरामद किया, जिन्हें छिपाकर रखा गया था। उन्होंने बताया कि आज सभी बम को निष्क्रिय किया गया और इसी दौरान कुछ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।