कोलकाता : बंगाल में एक नियामक इकाई ने कोलकाता के एक निजी अस्पताल पर पिछले साल प्रसव के दौरान दो महिलाओं की मौत के संबंध में लापरवाही का आरोप लगाते हुए 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। पिछले साल जुलाई में मौश्री मंडल और पौलमी भट्टाचार्जी की मौत वुडलेंड्स अस्पताल में बच्चों को जन्म देने के दौरान हो गई थी।
मंडल ने जुड़वा बच्चे और भट्टाचार्य ने एक बच्चे को जन्म दिया था। अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल चकित्सकीय प्रतिष्ठान नियामक आयोग भट्टाचार्य के बच्चे के नाम पर पांच लाख रुपये और मंडल के जुड़वा बच्चे के नाम 2.5-2.5 लाख रुपये सावधि जमा कराएगी। आयोग ने अपने आदेश में कहा कि जब तक बच्चे वयस्क नहीं हो जाएंगे तब तक सावधि जमा राशि नवीकृत होता रहेगा।