संदेशपरक फिल्म ‘जनहित में जारी’ का पहला गाना ‘पर्दा दारी…’ रिलीज

काली दास पाण्डेय, मुंबई । विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, विशाल गुरनानी, राज शांडिल्य, विमल लाहोटी, श्रद्धा चंदावरकर, बंटी राघव, राजेश राघव और मुकेश गुप्ता द्वारा निर्मित, श्री राघव एंटरटेनमेंट एलएलपी के सहयोग से भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और थिंक इंक पिक्चर्स प्रोडक्शन, द्वारा सह-निर्मित जूही पारेख मेहता, ज़ी स्टूडियोज़ की नवीनतम संदेशपरक फिल्म ‘जनहित में जारी’ का पहला गाना ‘पर्दा दारी…’ हिट्ज़ म्यूज़िक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। सिंगर जावेद अली और ध्वनि भानुशाली के स्वर से सजी इस गीत को अभिनेत्री नुसरत भरुचा और अनुद सिंह पर फिल्माया गया है।

प्रीनी सिद्धांत माधव द्वारा रचित, समीर अंजान के बोलों के साथ, यह गीत प्यार में पड़ने और इसे दुनिया के सामने जाहिर करने की बात करता है। जय बसंतू द्वारा निर्देशित यह खुबसूरत गाना और इसके बोल एकजुटता की फीलिंग को परिभाषित करते हैं। नुसरत भरुचा और अनुद सिंह, विजय राज, परितोष त्रिपाठी, टीनू आनंद, बिजेंद्र काला और नेहा सराफ के अभिनय से सजी फिल्म ‘जनहित में जारी’ 10 जून को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ की जायेगी। बकौल अभिनेत्री नुसरत भरुचा लव सांग्स हमेशा से मेरा पर्सनल फ़ेवरिट रहा है। जावेद अली और ध्वनि भानुशाली के मधुर आवाज और दिल को छू जानेवाले बोल ने इस गाने को और भी बेहतरीन बना दिया है। फिल्म ‘जनहित में जारी’ के साउंडट्रैक में से यह गाना मुझे बेहद पसंद है।

https://bit.ly/PardaDaari8f55f9b5-fdb9-4a8e-a706-0acf301cf316

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − five =