कोलकाता । महाराजा श्रीशचंद्र कॉलेज के हिंदी विभाग द्वारा बीए हिंदी प्रतिष्ठा के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर द्वितीय और चतुर्थ सत्र के विद्यार्थियों ने कविता पाठ और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि एवं प्रिंसिपल डॉ. श्यामल कुमार भटचार्य के अभिवादन से हुआ। उन्होंने छात्र-छात्राओं को सफलता का आशीर्वाद देते हुए कहा कि जीवन के महत्व को समझकर ही आगे बढ़ा जा सकता हैं। हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. कार्तिक ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीवन में नैतिक और खुद के प्रति ईमानदार होना जरूरी हैं क्योकि आपकी पढ़ाई के प्रति ईमानदारी ही आपको उच्चशिक्षा की ओर ले जाएगी।
उच्चशिक्षा से हम देश को समझ सकते है और राष्ट्र के विकास में अपने योगदान को और अधिक मजबूती दे सकते हैं। सहायक प्रध्यापक डॉ. विजय रवानी ने कहा कि स्थितियों से हारने की जरूरत नहीं बल्कि वही से संघर्ष शुरू होता है और संघर्ष से ही व्यक्ति अपनी सफलता को प्राप्त करता है। सेक्ट शिक्षिका प्रतिमा शुक्ला ने विद्यार्थियों को नौकरी के विविध क्षेत्र से परिचित कराया।कार्यक्रम के दौरान चतुर्थ सत्र की विद्यार्थी प्रीति, भारती, पूजा और सुष्मिता ने सीनियर विद्यार्थियों के माथे पर रोली तिलक लगाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विदाई दी। कार्यक्रम का संचालन भारती मंडल और पूजा सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर पूजा चौधरी, अनुष्का सिंह, रश्मि, रंजन, आदित्य, गौरव, खुशबू, सुदर्शन आदि छात्र मौजूद रहे।