कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को पोइला बैशाख अर्थात बंगाली नववर्ष के मौके पर लोगों को बधाई दी। पोइला बैशाख बंगाली कैलेंडर का पहला दिन है। इसे बांग्ला नवर्ष भी कहा जाता है। पश्चिम बंगाल, असम और त्रिपुरा एवं बांग्लादेश में इसे व्यापक रूप से मनाया जाता है। इस मौके पर बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘नववर्ष 1429 मंगलमय हो। आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं बधाइयां। स्वस्थ रहें, सुखी रहें, आने वाले दिनों में आनंदित रहें।’’ मुख्यमंत्री ने यह ट्वीट बंगाली में किया।
राज्यपाल ने ट्वीट किया, ‘‘पोइला बैशाख के मौके पर आप सभी को बधाई। शुभ नववर्ष आपके और आपके परिवार में खुशियां एवं समृद्धि लाये। पश्चिम बंगाल एवं सर्वत्र भयशून्य चित्त और उच्च शीर की भूमि सृजित करने का गुरूदेव का सपना साकार हो।’’ इधर, पोइला बैशाख के मौके पर बंगाली समुदाय के लोगों ने सुबह से ही एक दूसरे से मिलकर बधाई दी और मिठाई भी भेंट की। बंगाल में इसकी परंपरा रही हैं। वहीं, विभिन्न मंदिरों में भी पूजा के लिए सुबह से भीड़ देखी गई। नववर्ष के दिन खासकर बंगाली समुदाय के लोगों ने पारंपरिक वस्त्र में मंदिरों में जाकर पूजा- अर्चना की।