तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : नए साल पर बिल्कुल नए विचार तथा सांस्कृतिक संध्या के बीच मेदिनीपुर के प्रतिष्ठित समाचार पत्र “विप्लवी संवाद दर्पण” ने बांग्ला नववर्ष का स्वागत किया। स्थानीय गणपति बसु स्मृति उद्यान में आयोजित नववर्ष स्वागत समारोह में वयोवृद्ध पत्रकार तथा पत्र के संस्थापक – संपादक मंगला प्रसाद राय की अस्वस्थता के चलते उनके सुपुत्र विवेकानंद राय ने अतिथियों का स्वागत किया।

दीपानिता जाना के कुशल मंच संचालन में शुरू हुई कार्यक्रमों की श्रंखला में पियाका, रुपकथा भौमिक, अरूणा, नरोत्तम दे व रत्ना दे, मैथिली घोष, रीता, सुशोभना जाबड़ी तथा तपन कुमार सिन्हा आदि ने अपनी-अपनी विद्या में कार्यक्रम मंचस्थ किया। समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में प्रख्यात बांग्ला साहित्यकार सुनील माझी, दीपक कुमार दासगुप्ता, सुखेंदु दास, देवाशीष बंद्योपाध्याय, डॉ. शुद्धतत्व चटोपाध्याय, अंचित मारिक, मनोरंजन भौमिक, पल्लव मुखोपाध्याय तथा सुनील जाबड़ी आदि शामिल रहे।

अपने संबोधन में प्रख्यात बांग्ला साहित्यकार सुनील माझी ने कहा कि महामारी कोरोना की तरह ही राजनीतिक व सामाजिक कोरोना भी मानव समाज के लिए घातक है। प्लास्टिक के फूलों का महत्व इस कदर बढ़ गया है कि हम वास्तविक फूल का सुगंध लेना ही भूल गए हैं। अन्य वक्ताओं ने बढ़ती अपसंस्कृति और असहिष्णुता पर गंभीर चिंता व्यक्त की।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here