कोलकाता। अपने विवादास्पद बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता तथागत राय ने कोलकाता को लेकर विवादास्पद बयान दिया है। उनके इस बयान में बवाल मचा है। उन्होंने कहा कि यहां बूढ़े लोगों का वास है और रंगदारी वसूली जाती है। कोलकाता का भविष्य अंधकार में है। त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल रह चुके तथागत ने आगे कहा कि उद्योग के मामले में यह शहर 50 के दशक में भारत में सर्वश्रेष्ठ था। लेकिन, अब दिल्ली, मुंबई, चेन्नई बेंगलुरु और हैदराबाद के बाद छठे स्थान पर आ गया है। तथागत के इस बयान को लेकर इंटरनेट मीडिया पर उनकी काफी आलोचना हो रही है।
तथागत के बयान पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए एक नेटीजेन ने कहा- ‘दादा, कोलकाता अगर इतना ही खराब है तो आप अपने गुजराती, यूपी और बिहारी दोस्तों को कहिए कि वे बंगाल छोड़कर डबल इंजन वाले यूपी-बिहार लौट जाएं। वे दल बनाकर उन राज्यों से बंगाल क्यों आ रहे हैं? बंगाल में करीब 35 फीसद गैर-बंगाली रहते हैं। अन्य राज्य में 35 फीसद बंगाली नहीं रहते हैं।’ वहीं एक अन्य नेटीजेन ने कहा – तथागत राय ने औद्योगिक विकास के मामले में कोलकाता को छठे स्थान पर बताया है। दरअसल उन्हें जानकारी ही नहीं है। कोलकाता जीडीपी दर के मामले में देश में अभी छठे नहीं बल्कि तीसरे स्थान पर है।