कोलकाता: बेलगछिया और श्यामबाजार स्टेशनों के बीच पटरी में दरार (Cracks On Railway Tracks) का पता चलने के बाद गुरुवार को सुबह कोलकाता (Kolkata) के उत्तर-दक्षिणी हिस्से में मेट्रो रेल सेवाएं (Metro Rail Services) करीब तीन घंटे तक आंशिक रूप से प्रभावित रहीं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। कोलकाता मेट्रो के अधिकारी ने बताया कि गिरीश पार्क और कवि सुभाष स्टेशनों के बीच तथा दमदम और दक्षिणेश्वर स्टेशनों के बीच भी सुबह 8 बजकर 14 मिनट से 11 बजकर छह मिनट तक सेवाएं बाधित रहीं।
Due to a rail fracture between Belgachia-Shyambazar station, Metro services betn Dumdum-Girish Park suspended & truncated services introduced at 8:14hrs betn Girish Park to Kavi Subhas & Dumdum to Dakshineswar. Rest services shall be resumed as soon as restoration is completed.
— Metro Railway Kolkata (@metrorailwaykol) February 3, 2022
सेवाएं प्रभावित होने से सुबह के व्यस्त समय के दौरान कई लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसकी वजह से स्टेशन के बाहर और भीतर काफी भीड़ देखने को मिलीं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दक्षिणेश्वर और कवि सुभाष टर्मिनल स्टेशनों के बीच सुबह 11.06 बजे सामान्य सेवाएं बहाल कर दी गईं।