ईपीएफओ सामाजिक सुरक्षा में एयर इंडिया शामिल

नयी दिल्ली। प्रमुख उद्योग समूह टाटा के स्वामित्व वाली कंपनी एयर इंडिया के कर्मचारियों को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध होगी। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि एयर इंडिया लिमिटेड ने ईपीएफ और एमपी अधिनियम 1952 की धारा 1(4) के तहत स्वेच्छा से सामाजिक सुरक्षा के लिए आवेदन किया था, जिसे दिनांक 13 जनवरी से अनुमति दी गई है। इसके अंतर्गत एयर इंडिया के 7,453 कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा का लाभ मिलेगा। दिसंबर 2021 के महीने के लिए ईपीएफओ में एयर इंडिया ने अंशदान दिया है।

एयर इंडिया के कर्मचारियों को एक हजार रुपये की गारंटी न्यूनतम पेंशन और कर्मचारी की मृत्यु के मामले में परिवार और आश्रितों को पेंशन उपलब्ध होगी। सदस्य की मृत्यु के मामले में एक सुनिश्चित बीमा लाभ न्यूनतम 2.50 लाख रुपये और अधिकतम सात लाख रुपये की सीमा में उपलब्ध होगा। इस लाभ के लिए ईपीएफओ कवर कर्मचारियों से कोई प्रीमियम नहीं लिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − 4 =