बिहार शरीफ। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में राजोमाता पान धर्मशाला, मोगल कुआं, सोहसराय, बिहारशरीफ, नालंदा के प्रांगण में नालंदा जिला पान-स्वांसी बुनकर संघ के अध्यक्ष शशि भूषण तांती के हाथों राष्ट्रीय-ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर समस्त देशवासियों को 73वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें भारतीय संविधान में निहित स्वत्रंत्रता, समानता और सभी के लिए न्याय की भावना के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराने का अवसर देता है। “बलिदानों का सपना जब सच हुआ देश तभी आज़ाद हुआ, आज सलाम करें उन वीरों को जिनकी शहादत से भारत गणतंत्र हुआ।”
आइये इस पुनीत राष्ट्रीय पर्व पर भारतीय संविधान और तिरंगे का मान-सम्मान व अभिमान सदैव बनाये रखने का संकल्प लें। इस गणतंत्र दिवस पर सिकंदर तांती, कपिल देव तांती, सतीश प्रसाद, मनोज कुमार तांती, पवन कुमार (वार्ड पार्षद), सन्नी कुमार, राजकपूर तांती, सुरेंद्र कुमार, उपेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, केदार तांती, विक्रम कुमार, राजकुमार सर, दयानंद प्रसाद, आनंत कुमार, प्रवेश कुमार, अरुण कुमार एवं समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।