स्वयं सेवा दल की ओर से बांटी गई पाठ्य सामग्री

खड़गपुर : सामाजिक संगठन स्वयं सेवा दल की तरफ से बांटी गई पाठ्य पुस्तकें। वार्ड 12/13 में लघु गुरुकुल के नाम से चलाया जा रहा है यह कार्यक्रम पिछले 7 वर्षों से बस्ती में पाठ्य सामग्री वितरण कर उनको संस्कार और सामाजिक जिम्मेदारी का भी एहसास करवा रहे है अभिमयु गुप्ता। साथ ही साथ वर्तमान में बढ़ रहे नशे का जहर जो की अब एक चलन शुरू हुआ है बस्तियों में उसे रोकने के लिए संस्कार केंद्र के माध्यम से बच्चों के बीच स्वयं सेवा दल की टीम जाकर निरंतर कार्य कर रही है और इसका असर भी दिख रहा है। आने वाले दिनों में और भी सक्रिय रूप से संगठन का कार्य में तेजी लाया जायेगा, संगठन में मुख्य रूप से जसपाल सिंह, अभीकेस बर्मन, विनय कुमार, गोविंदा राव, गगन जैन, अशोक सिंह, ललित गुप्ता व अमित शर्मा का सहयोग रहा।

पूर्व मेदिनीपुर : विद्युत ग्राहक समिति की बैठक संपन्न

बिजली उपभोक्ताओं के संगठन ऑल बंगाल इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूमर्स ने आज बिजली उपभोक्ताओं की विभिन्न समस्याओं को हल करने का लक्ष्य रखा, जिसमें कोयले की कीमतों में कमी के मद्देनजर बिजली की कीमतों में कम से कम 50 प्रतिशत की कमी करना, जनहित विरोधी बिजली अधिनियम-2003 को निरस्त करना शामिल है। (संशोधन विधेयक 2021) एसोसिएशन की पांसकुरा जोनल कमेटी (अबेका) की पहल पर पंसकुरा कस्टमर केयर सेंटर से सटे इलाके में बैठक हुई। बैठक को संगठन के जिला कार्यालय सचिव नारायण चंद्र नायक ने संबोधित किया। बैठक में जीवन के सभी क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से जन-विरोधी बिजली कानून के विरोध में प्रधानमंत्री को ऑनलाइन और ऑफलाइन देने के लिए सामूहिक हस्ताक्षर संग्रह कार्यक्रम में भाग लेने का अनुरोध किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − 12 =