Bengal Spotlight : अपने भाई को देखने अस्पताल पहुंचीं ममता बनर्जी

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने छोटे भाई एवं स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता गणेश बनर्जी को देखने के लिए रविवार को यहां एसएसकेएम अस्पताल पहुंचीं। गणेश बनर्जी को सीने में दर्द की शिकायत होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री के भाई को रविवार दोपहर सीने में दर्द होने पर सरकारी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। बनर्जी ने अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों से बात की और लगभग आधे घंटे अस्पताल में रहीं। सूत्रों ने बताया कि गणेश पिछले कुछ दिनों से अपनी एक रिश्तेदार एवं वार्ड संख्या 73 से टीएमसी उम्मीदवार कजरी बनर्जी के लिए प्रचार में व्यस्त थे।

बंगाल में कोविड-19 के 620 नए मामले

पश्चिम बंगाल में रविवार को कोविड-19 के 620 नये मामले सामने आने से संक्रमितों के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 16,19,257 हो गयी। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की एक बुलेटिन में दी गई। बुलेटिन के अनुसार, 10 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 19,544 हो गई। इसके अनुसार पिछले 24 घंटे में जांच किए गए 40,231 नमूनों में से सामने आए इन नये मामलों के साथ ही संक्रमण दर 1.54 प्रतिशत है। कोलकाता में सबसे अधिक 177 नए मामले सामने आए। इसके बाद उत्तर 24 परगना में 107 मामले आए। पश्चिम बंगाल में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7,639 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + 19 =