अशोक वर्मा, हुगली : साहित्यिक संस्था ‘हिंदी साहित्य शलभ’ की ओर से हिंदी दिवस पखवाड़ा के अवसर पर चंदननगर के जोगी पाड़ा में एक भव्य काव्य -संध्या व सम्मान-समारोह का आयोजन किया गया। इस काव्य-संध्या की अध्यक्षता कवि शंकर रावत तथा संचालन संस्था के सचिव राम नाथ बेख़बर ने की। कवि भागीरथी कुर्मी की सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गीतकार रणविजय कुमार श्रीवास्तव तथा विशिष्ट अतिथि रूप में ग़ज़लकार ज्ञान प्रकाश पाण्डेय उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष व वरिष्ठ कवि निर्मल चौधरी ने की। इस सम्मान समारोह में शिक्षक शिव प्रकाश दास, शिक्षक कमलेश मिश्रा तथा शिक्षक रमेश यादव को हिंदी में विशिष्ट सेवा कार्य के लिए हिंदी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।
मौके पर गोंदल पारा शास्त्री हिंदी उच्च विद्यालय के भूतपूर्व प्रधानाध्यपक प्रेमलाल केसरी के साथ हिंदी विषय से जुड़े दर्जनों छात्र-छात्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संयोजन अध्यापिका अंजलि चौधरी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में चंदन चौधरी, कौशलेश दुबे, आनंदिता भट्टाचार्य, विश्वजीत भट्टाचार्य, मुकेश पण्डित आदि ने विशेष सहयोग दिया।
चापदानी में 150 लोगों को निःशुल्क चश्मा वितरण किया गया : भद्रेश्वर थाना अंतर्गत चापदानी के 1नंबर वार्ड के शिवतल्ला इलाके में समाजसेवी एवम् पूर्व पार्षद राजेश सिंह के द्वारा 150 लोगों को निःशुल्क चश्मा वितरण किया गया। मौके पर अजय सिंह, विवेक उपाध्याय, विमल जयसवाल, पवन घोष, कैशर अली, सुनील भगत, मनोज राय, चन्दन साव, इमरान सोनू, विष्णु साव, संजय राजभर सहित तमाम स्थानीय लोग उपस्थित हुए।