शिक्षक संचेतना की आयोजन समिति बैठक सम्पन्न

संगठन की सफलता के लिए सामूहिक उत्तरदायित्व की भावना आवश्यक – डॉ. चौधरी

उज्जैन: संगठन में शक्ति होती है इसीलिये कहा गया है कि संघे शक्ति कलोयुगे। हम एक ही राष्ट्रीय विचारधारा में सकारात्मकता के साथ नवीन प्रयोग समारोह एवं स्थानो का चयन सामूहिक निर्णय से करते आ रहे है। जिससे संस्था दो दशक से विविध आयोजनो से देश में सम्मानजनक पहचान बना सकी है। संगठन की सफलता के लिये समस्त सदस्यो के सामूहिक उत्तरदायित्व की भावना से संगठन को अपेक्षित सफलताएं प्राप्त हो रही है।

उपर्युक्त विचार राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की आयोजन समिति बैठक में महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आगामी माह 19 एवं 20 अक्टुबर को होने वाले अखिल भारतीय साहित्यकार सम्मेलन के आयोजन के संबंध में पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में व्यक्त किये। आयोजन की प्रभारी एवं राष्ट्रीय संयोजक डॉ. अनसूया अग्रवाल ने कहा कि नेतृत्व के साथ सक्रिय रूप से साथ-साथ कार्य करने से सफलता निश्चित ही प्राप्त होती है।

बैठक की अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. मुक्ता कौशिक ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के पदाधिकारियों को गर्व होना चाहिये कि देश के प्रमुख लगभग एक सौ पदाधिकारी हमारे आमंत्रण पर सम्मेलन में उपस्थित होंगे। इसीलिये सभी का यथोचित सम्मान भी होगा।

बैठक में सर्वसहमति से निर्णय हुए कि समारोह स्थल एवं आवास व्यवस्था प्रभारी डॉ. मुक्ता कौशिक होगी। सम्मेलन के मंच, अभिनंदन अतिथि सत्कार की व्यवस्था प्रभारी डॉ. अनसूया अग्रवाल एवं भोजन-स्वल्पाहार की प्रभारी पूर्णिमा कौशिक एवं प्रदेश पदाधिकारी होंगे। प्रचार-प्रसार एवं स्मारिका प्रकाशन सरस्वती वर्मा प्रदेश प्रवक्ता छत्तीसगढ़ एवं जितेन्द्र रत्नाकर, भुवनेश्वरी जायसवाल करेंगे। मंच संचालन एवं अतिथि आमंत्रण डॉ. शैलचन्द्रा (राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष) एवं डॉ. शिवा लोहारिया अध्यक्ष राष्ट्रीय इकाई महिला होगी। सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह की व्यवस्था डॉ. आशीष नायक, डॉ. रिया तिवारी, डॉ. हंसा शुक्ला करेंगे। राष्ट्रीय पदाधिकारियों एवं अतिथियो की सम्पूर्ण व्यवस्थापक डॉ. सुजाता शुक्ला, सतीश मिश्रा, नेहादास एवं डॉ. रचना पाण्डेय होगी।

आयोजन समिति बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष सुवर्णा जाधव ने की। इस अवसर पर डॉ. शहाबुद्दीन शेख, डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा, हरेराम वाजपेयी, डॉ. शिवा लोहारिया, डॉ. शैलचन्द्रा, डॉ. अनसूया अग्रवाल, डॉ. रिया तिवारी, डॉ. आशीष नायक, डॉ. सुजाता शुक्ला, डॉ. हंसा शुक्ला, डॉ. रचना पाण्डेय, डॉ. मुक्ता कौशिक, कान्हा कौशिक, सतीश मिश्रा आदि ने भी मार्गदर्शन किया। आभासी बैठक का संचालन प्रदेशाध्यक्ष पूर्णिमा कौशिक ने किया एवं आभार प्रदेश सचिव लक्ष्मीकांत वैष्णव ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four − three =