- राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह धरने का नेतृत्व करेंगे
अंकित तिवारी, प्रयागराज। राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह खाना पकाने की गैस, पेट्रोल-डीजल, खाने का सरसों के तेल सहित सभी जनउपयोगी आवश्यक वस्तुओं के मूल्य वृद्धि के खिलाफ 8 सितंबर 2021 दिन 12बजे सुभाष चौराहे सिविल लाइन पर धरना देंगे।Bसपा जिलाउपाध्यक्ष विनय कुशवाहा ने कहा कि ” जबसे भाजपा की सरकार आयीं हैं कमरतोड़ मंहगाई लायी हैं”।
आमलोगों का जीवनयापन मुश्किल होता जा रहा है।मोदी सरकार सिर्फ उधोगपतियों के हित में कार्य कर रहे हैं इसलिए जनविरोधी भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ आठ सितंबर दिन बुधवार को सरकार के खिलाफ धरना देंगे सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह सुभाष चौराहा सिविल लाइन प्रयागराज पर।