#Saradha Scam : ईडी की पूरक चार्जशीट में कुणाल घोष और सुमन चट्टोपाध्याय का नाम

Kolkata Desk: ईडी सारधा कांड में हुए वित्तीय लेनदेन की जांच कर रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सारधा कांड में पूरक आरोपपत्र पेश किया है। चार्जशीट बैंकशाल कोर्ट में दाखिल की गई है। इसमें तृणमूल प्रदेश महासचिव कुणाल घोष और पत्रकार सुमन चटर्जी के भी नाम शामिल है। इसमें ED द्वारा कुणाल घोष की एक और सुमन चट्टोपाध्याय की दो कंपनियों का उल्लेख वित्तीय हेराफेरी अधिनियम की धारा में किया गया है।

उल्लेखनीय है कि ईडी की चार्जशीट में कुणाल घोष की एक कंपनी ‘स्ट्रेटेजी मीडिया’ और सुमन चटर्जी की दो कंपनी ‘दिशा प्रोडक्शंस एंड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड’ और ‘एकदिन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के नाम शामिल हैं। ज्ञात हो कि कुणाल घोष और सुमन चटर्जी को पहले ही सारधा कांड में सीबीआई द्वारा एक मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।

अभी वे जमानत पर हैं। कुणाल घोष वर्तमान में तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हैं। तृणमूल नेतृत्व चार्जशीट के पीछे राजनीतिक मकसद को देख रहा है। त्रिपुरा में कुणाल घोष तत्पर है, इसीलिए उनके नाम को चार्जशीट में दाखिल किया गया है, कुछ ऐसा ही दावा है तृणमूल का।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − 7 =