धर्मवीर कुमार सिंह, हावड़ा : जिले के बांधाघाट इलाके में एक पुराना मकान का हिस्सा ढह जाने से आसपास के लोगों में भय का माहौल है और लोग काफी डरे हुए हैं, मकान गिरने से सड़क भी जाम हो गई थी। पुलिस ने मकान के आसपास बैरीकैटिंग लगा दिया है ताकि आने जाने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो और कोई दुर्घटना ना घटे, साथ ही सड़क को भी खाली करवाया।
स्थानीय निवासी गौतम दे का कहना था कि यह घटना दोपहर मे घटी। जब इस मकान का हिस्सा गिरा तो उस समय वह वहीं मौजूद थे और उन्होने इस हिस्से को गिरते देखा। पहले मकान का कुछ-कुछ हिस्सा ढहा उसके बाद धीरे-धीरे बाकी हिस्से भी गिरने शुरू हो गए। मकान से सटे हिस्से में मलवा गिरने से गली पूरा जाम हो गया है जिससे स्थानीय लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासी गोपाल सरदार का कहना था कि मकान बहुत ही पुराना था और बारिश का मौसम चल रहा है जिसके वजह से मकान काफी कमजोर हो गया और उसका एक हिस्सा पूरी तरह से गिर गया जिससे लोग काफी डरे हुए हैं। मकान गिरने की वजह से किसी भी व्यक्ति के घायल या मृत्यु होने की कोई खबर नहीं है।