Kolkata Desk : पटना से हावडा जाने वाली ट्रेन संख्या 02024 जनशताब्दी एक्सप्रेस (Janshatabdi Express) मे तबीयत बिगड़ने से एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला हावड़ा की रहने वाली बताई जा रही है। बताया जाता है 56 वर्षीय रोसीता लुकस अपने पति एलेक्जेंडर लुकस एवं बेटे के साथ जनशताब्दी एक्सप्रेस डी-9 कोच मे सवार होकर पटना से हावड़ा (Howrah) जा रही थी।
पटना से ट्रेन खुलने के बाद ही महिला की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजनों ने उक्त महिला को दवा दी लेकिन तबीयत ज्यादा बिगड़ता गया और मोकामा स्टेशन के पहले महिला ने दम तोड़ दिया। ट्रेन मे तैनात सुरक्षा बलो ने किऊल स्टेशन पर शव को उतारा गया। वहीं किऊल रेल पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की है।
मृतक के पुत्र अंकित लुकस ने बताया कि तीन दिन पूर्व किसी काम को लेकर पटना आए थे और आज सुबह जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से हावड़ा लौट रहे थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया किऊल रेल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।