खड़गपुर। Kharagpur Deak : सरकारी अस्पतालों में कोरोना टेस्ट कराने आने वालों को भारी जिल्लत और धांधली का सामना करना पड़ रहा है। इस आरोप पर खड़गपुर के आमरा वामपंथी संगठन के कार्यकर्ताओं ने राजकीय अस्पताल में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान वरिष्ठ नेता अनिल दास आदि उपस्थित रहे। वक्ताओं ने कहा कि कोरोना टेस्ट को लेकर भी एक असाधु गिरोह सक्रिय है।
इनकी वजह से भोर से लाइन में खड़े होकर भी मरीजों को वापस लौटना पड़ता है क्योंकि गिरोह के लोग और भी पहले से कतार में होते हैं। वे पहले ही टेस्ट का टिकट हथिया लेते हैं। ऐसे में वास्तविक मरीज वंचित होते हैं। अधीक्षक से की गई मौखिक शिकायत में वैक्सीन से जुड़ी समस्याओं का मुद्दा भी उठाया गया।
प्रदर्शनकारियों ने अविलंब सभी के लिए वैक्सीन की व्यवस्था की मांग की। उन्होंने कोविड सेफ होम के ठेका कर्मचारियों के बकाया भुगतान की तत्काल व्यवस्था की मांग की। कहा कि इन कर्मचारियों को पिछले दो महीने से तनख्वाह नहीं मिली है।