Covid-19 : बीसीसीआई ने की 2000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देने की घोषणा

Sports Desk : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कोविड महामारी से निपटने में देश के प्रयासों में अपना योगदान देते हुए 10 लीटर के दो हज़ार कंसंट्रेटर देने की घोषणा की है। सोमवार को बीसीसीआई ने इसकी घोषणा की। कोरोना वायरस की दूसरी लहर से भारत बुरी तरह से जूझ रहा है। स्वास्थ्य उपकरणों और जीवन रक्षक ऑक्सीजन के अभाव में ना जानें कितनी ही मौतें हो चुकी हैंं।

आने वाले कुछ महीनों तक बीसीसीआई पूरे भारत में कंसंट्रेटर आवंटित करेगा ताकि ज़रूरतमंद लोगों को इससे लाभ मिल सके और महामारी का क़हर जिस तरह बरसा है उसके असर को थोड़ा कम किया जा सके। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कोरोना महामारी के इस बुरे दौर में फ्रंटलाइन वर्कर्स ख़ासतौर पर स्वास्थकर्मियों के काम और सेवा की सराहना की।

उन्होंने कहा कि वे वास्तव में फ्रंट लाइन वॉरियर हैं और लोगों को बचाने के लिए वे लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने हमेशा स्वास्थ्य और सुरक्षा को तरजीह दी है और इसके लिए वह प्रतिबद्ध भी हैं। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लोगों को शीघ्र स्वस्थ होने में मदद करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *